India-Pak Tension : श्रीगंगानगर में BSF ने पाक रेंजर को किया अरेस्ट, भारतीय सीमा में घुसने की कर रहा था कोशिश

punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 06:09 AM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान की सीमा पर चल रहे तनाव के बीच राजस्थान के श्रीगंगानगर से लगती भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शनिवार सुबह भारतीय सीमा में घुसे एक पाकिस्तानी रेंजर्स को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पकड़ लिया।

आधिकारिक सूत्रों के श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर सीमा पार कर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था। तभी सतर्क बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया। इस घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है, तथा बीएसएफ के जवान पाकिस्तान की सीमा से किसी भी स्थिति का मुंह तोड़ जबाब देने के लिये मुस्तेद है, पकड़े गया पाकिस्तानी रेंजर्स बहावलपुर पाकिस्तान का रहने वाला है उससे गहन पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पाकिस्तानी रेंजर किस मकसद से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था।

बीएसएफ के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं ताकि उसके सीमा पार करने के इरादे का पता लगाया जा सके। इस घटना के बाद सीमा पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। बीएसएफ के जवान पूरी तरह से अलटर् हैं और सीमा पर किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News