बीजेपी MLA ने दी अफसर को धमकी, कहा- ऐसी बुरी गत कर दूंगी कि याद रखोगे

Wednesday, Apr 20, 2016 - 02:56 PM (IST)

राजस्थान: राजस्थान के भरतपुर की बीजेपी विधायक अनीता सिंह पर एक बीडीओ को धमकी देने का आरोप लगा है। धमकी देते हुए अनीता सिंह का ऑडियो भी वायरल हो गया है। इसमें वे पंचायत समिति के विकास अधिकारी को धमका रही हैं। वे एक कर्मचारी को रिलीव करने से नाराज होकर कह रही हैं कि कितने दिन हो गए आप हमारे यहां हाजिरी देने क्यों नहीं आते? हमारे आदमी को रिलीव करने की हिम्मत कैसे हुई? हम भी सरकार हैं, बी.डी.ओ. साब ऐसी गत बना दूंगी कि जिंदगीभर याद रखोगे। दिगंबर फिगंबर कोई न बचावैगो। ...ठीक है, दिगंबर वहां से जीता हुआ आदमी नहीं है।

विधायक-हैलो बीडीओ साब बोल रहे हैं।
बीडीओ-जी मैडम।

विधायक-मै विधायक अनीता सिंह गुर्जर। आपको पता है कि आप मेरे भी बीडीओ लगते हो।
बीडीओ- नमस्ते मैडम। हां क्यों नहीं मैडम।

विधायक-तो फिर आप अभी तक मिलने के लिए नहीं आए।
बीडीओ- मैडम, मेरे पास तो अभी चार्ज आया है

विधायक-...कितने दिन हो गए चार्ज लिए। उसके बाद आए हो क्या आज तक आप।
बीडीओ- मैडम यहां काम था

विधायक-नहीं ये काम तो नौकरी के हैं तेरे, काम तो करने ही करने हैं, लेकिन हम भी सरकार हैं हमारे पास भी आना पड़ेगा और हमारे आदमी को विजय जैन को आपने रिलीव किया है कोई बढ़िया किया है क्या?
बीडीओ- जी मैडम, मेरे हाथ की बात नहीं थी। मैडम उनका ट्रांसफर हुआ पड़ा था

विधायक-ये..अच्छा आपके हाथ की बात नहीं थी। बीडीओ साब ऐसा गत बना दूंगी मैं आपकी जिंदगी भर याद रखोगे। दिगंबर फिगंबर कोई न बचावैगो। ...ठीक है, दिगंबर वहां से जीता हुआ आदमी नहीं है।
विधायक-जिसने आपको बीडीओ का चार्ज दिला दिया तो यूं सोच रहा है कि जाने परमात्मा ही होगो।

विधायक-और हमारे आदमियों को आप तंग कर रहे हो वहां।
बीडीओ- मैं तो चार्ज लेना ही नहीं चाहता था...

विधायक-अच्छा चाह नहीं रहा तो दे देना कल वापस।
बीडीओ-हां बिलकुल दे दूंगा मैडम

विधायक-ठीक है न कल वापस नहीं हुआ तो फिर हम बताएंगे आपको क्या हो रहा है।
बीडीओ-अब किस को देना है मैडम ये तो बता दो।

विधायक-किसी को देना, किसी को दे देना हमारी ओर से।
बीडीओ- मैडम यहां कोई और है ही नहीं चार्ज लेने वाला।

विधायक- तू भाई अपनी तैयारी कर ले। परसो मैं सीएम से मिलूंगी तेर को ऐसी जगह लगाऊंगी कि तू ध्यान रखेगा।
बीडीओ-बिलकुल मैडम जैसा आप चाहें।

यह ऑडियो मंगलवार को सबसे पहले वाट्सऐप पर वायरल हुआ। इसके बाद फेसबुक व अन्य सोशल साइट्स पर भी चलता रहा। वहीं इस मामले पर विधायक अनीता सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने एसपी को इसकी जांच के लिए कहा है। मेरा इस तरह का किसी भी अधिकारी के साथ व्यवहार नहीं रहता।

Advertising