ये है आसाराम का डिजिटल कंट्रोल रूम, जेल से कोर्ट तक देते हैं हर जानकारी, 16 घंटे होता है काम

Sunday, Jun 05, 2016 - 11:39 AM (IST)

जोधपुर: रेप के मामले में आसाराम भले ही जेल में बंद हों लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आसाराम का एक कंट्रोल रूम भी है। इस कंट्रोल रूम में मेज पर दर्जनों लैपटॉप, आईफोन समेत कई इक्विपमेंट हैं। यहां बैठे लोग एमकॉम, एमटेक, बीएससी, इलैक्ट्रिकल इंजीनियर तक हैं जो रोज आसाराम की होने वाली सुनवाई को दिनभर ट्रैक करते हैं। आसाराम के कंट्रोल रूम की शुरुआत उनको जेल में लंच पहुंचाने से होती है।

आश्रम के बाहर जमा सपोर्टर्स के खाने और आसाराम के जेल से कोर्ट जाते वक्त साथ रहने वाली बसों का इंतजाम भी यहीं से होता है। यहां रोज 16 घंटे काम चलता है। फेसबुक, ट्विटर के दर्जनों अकाऊंट यही से अपडेट किए जाते हैं। आसाराम काे लाइव स्ट्रीम भी किया जाता है। आसाराम जेल से कब निकलेंगे, किस रास्ते जाएंगे, कितने बजे कोर्ट में होंगे, कब तक कार्रवाई चलेगी? इस सबकी जानकारी आसाराम की वैबसाइट पर अपडेट किए जाते हैं। यहीं नहीं आसाराम के कंट्रोल रूम से रोज लोखों के हिसाब से टैक्स्ट मैसेज भेज कर हर जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है।

Advertising