अासाराम काे जांच के बाद लाया गया जाेधपुर, हंगामा करने पर 20 लाेग गिरफ्तार!

Saturday, Sep 24, 2016 - 03:20 PM (IST)

जयपुर: नाबालिग के साथ यौन शोषण के आरोपी आसाराम को नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान(एम्स) में स्वास्थ्य परीक्षण के बाद आज कड़ी सुरक्षा के बीच जोधपुर लाया गया। जोधपुर हवाई अड्डेे पर विमान से बाहर निकलते ही आसाराम को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया और इस दौरान किसी को भी उसके समीप नहीं जाने दिया गया। विमान से उतरे आसाराम स्वस्थ दिख रहे थे। पुलिस ने आसाराम को हवाई अड्डे से सीधे जोधपुर केंद्रीय कारागार ले जाकर जेल प्रशासन के सुपुर्द किया।  

हंगामा कर रहे 20 यात्री गिरफ्तार
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आसाराम को जेट एयरवेज के विमान से आज अपराह्न् दिल्ली से जोधपुर लाया गया। इस दौरान विमान में आसाराम के नजदीक पहुंचने के लिए हंगामा कर रहे बीस यात्रियों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया जिन्हें जोधपुर पहुंचने के बाद दूर ले जाकर छोड़ दिया गया। बताया जाता है कि हिरासत में लिए गए सभी लोग दिल्ली से विमान में सवार हुए जो आसाराम के समर्थक थे। उल्लेखनीय है कि आसाराम को न्यायालय के आदेश पर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कडी सुरक्षा में गत दिनों विमान द्वारा जोधपुर से दिल्ली ले जाया गया था। 

Advertising