अप्रैल में मई-जून जैसी गर्मी, इस राज्य में तापमान पहुंचा 45 डिग्री के पार, IMD ने जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 12:55 AM (IST)

जयपुरः राजस्थान में सोमवार को बाड़मेर सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि फलोदी में दिन का तापमान 44.2 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के अन्य हिस्सों में भी भीषण गर्मी का प्रकोप रहा। जैसलमेर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री, जोधपुर में 42.1 डिग्री, बीकानेर में 41.7 डिग्री, जालौर में 41.6 डिग्री, चूरू में 41.4 डिग्री, कोटा और डबोक (उदयपुर) में 40.2 डिग्री और जयपुर में 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में आगामी चार-पांच दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने एवं तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में 15-17 अप्रैल को अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री दर्ज होने तथा अनेक भागों में ऊष्ण लहर व कहीं-कहीं तीव्र ऊष्ण लहर चलने की प्रबल संभावना है। 

उन्होंने बताया कि पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर एवं भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में भी 15 से 18 अप्रैल के दौरान कुछ भागों में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं ऊष्ण लहर चलने की प्रबल संभावना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News