भारी बारिश के चलते आज बंद रहेंगे सभी स्कूल, IMD अलर्ट के बाद प्रशासन का बड़ा फैसला
punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 06:09 AM (IST)
जयपुरः राजस्थान में राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में भारी बरसात के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया और वर्षाजनित हादसों में दस लोगों की मौत हो गई वहीं करौली के हिण्डौन सिटी में बाढ़ के हालात बन गए। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में कई जिलों में अतिभारी एवं भारी वर्षा की चेतावनी भी दी हैं।
अब सोमवार को भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जयपुर के सभी स्कूल बंद रहेंगे। प्रशासन की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, भारी बारिश के अलर्ट के चलते शहर के सभी स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारी बारिश के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली व आपदा प्रबंधन से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं को अविलंब सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रविवार को झमाझम बारिश के कारण सवाई मान सिंह अस्पताल की सड़कों सहित विभिन्न जगहों पर पानी भर गया। झमाझम बारिश का दौर रात तक जारी था। इसी तरह करौली में दूसरे दिन भी मूसलाधार बरसात के कारण कई कॉलोनियों में पानी भर गया वहीं हिण्डौन सिटी में बाढ के हालात उत्पन्न हो गए। हिण्डौन सिटी में कई लोग अपने घरों की छत्तों पर शरण ले रखी है।