120 की स्पीड में कार ने बाइकर को यूं उड़ाया...थम गई सब की सांसें

Saturday, Jun 11, 2016 - 09:16 AM (IST)

जोधपुर: 120 किमी की स्पीड से आ रही एक इनोवा ने बाइक सवार को इस तरह हवा में उड़ाया कि लोग एक बारगी कुछ भी समझ नहीं पाए लेकिन इसे भगवान का करिश्मा ही कहे कि इतने बड़े रोड एक्सीडेंट के बाद भी युवक बच गया। हेलमेट ने बाइक सवार की जान बचा ली हालांकि उसे हल्की चोटें आई हैं। हादसे के बाद ड्राइवर इनोवा वहीं छोड़कर भाग गया। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया।

इंटरसेप्टर प्रभारी ट्रैफिक एस.आई. रामफूल मीणा ने बताया कि शुक्रवार सुबह 11 बजे वे कांस्टेबल दयाचंद व इंद्रसिंह के साथ इसी रोड पर ड्यूटी पर थे। तभी झालामंड चौराहा से आ रही इनोवा आरजे 19एसबी 7329 की स्पीड कैमरे पर 120 कि.मी. आ रही थी। उन्होंने करीब 200 मीटर पहले ड्राइवर को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा, इससे गाड़ी अनकंट्रोल हो गई और आगे चल 40 कि.मी. की स्पीड से चल रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी।

मीणा ने कहा कि अगर ड्राइवर रूक जाता तो उसे सिर्फ 100 रुपए जुर्माना लगता लेकिन अब बाइक सवार को धक्का मारने की कोशिश और अटेम्प्ट टू मर्डर का केस चलेगा। इतना ही नहीं साथ ही उस पर चार गुणा ज्यादा पेनल्टी भी लगाई जाएगी।

Advertising