युवक-युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर किया सुसाइड ; प्रेम प्रसंग में जान देने का अंदेशा
punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 12:34 AM (IST)
नेशनल डेस्कः राजस्थान में जोधपुर शहर के महा मंदिर थाना क्षेत्र में गुरुवार को रेलगाड़ी के आगे कटकर एक युवक युवती के आत्महत्या करने का मामला सामने आया हैं। पुलिस ने बताया कि महामंदिर थाना क्षेत्र में कालवी प्याउू नट बस्ती रेलवे ट्रेक पर गुरुवार सुबह पांच बजे रेलवे के इंजन के आगे कूदकर युवक और युवती ने आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर महात्मा गांधी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया हैं। पुलिस ने बताया कि मृतक युगल के पास कोई आईडी नहीं होने से उनकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस शिनाख्तगी के प्रयास कर रही हैं।