Kanhaiyalal Murder Movie: उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड पर बन रही फिल्म, जानें कब होगी रिलीज?

punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 10:09 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म 'ज्ञानवापी फाइल्स- ए टेलर मर्डर स्टोरी' 27 जून को रिलीज होगी। फिल्म के निर्माता अमित जानी ने शनिवार को यह जानकारी दी। जानी ने मीडिया से कहा, ‘‘यह फिल्म उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल की नृशंस हत्या का नाटकीय पुनर्कथन है। इस घटना ने समूचे देश को झकझोर कर रख दिया था।” 

उन्होंने कहा कि यह फिल्म इस कांड के पीछे की मानसिकता, संस्थागत कार्रवाई और समाज की चुप्पी पर प्रकाश डालती है। भरत एस. श्रीनेत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विजय राज और प्रीति झंगियानी जैसे कलाकार शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह फिल्म भारत, ब्रिटेन, अमेरिका और दुबई समेत दुनिया भर में 4,500 स्क्रीन पर रिलीज होगी। 

उल्लेखनीय है कि जून 2022 में उदयपुर के व्यस्त हाथीपोल इलाके में दो लोगों ने दर्जी कन्हैया लाल की दुकान पर चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी थी। कहा जाता है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर इस्लाम के खिलाफ एक पोस्ट का समर्थन किया था। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इस मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News