खेलते-खेलते 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा पांच साल का मासूम, 55 घंटे बाद एनडीआरएफ ने किया रेस्क्यू
punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 04:31 AM (IST)
नेशनल डेस्कः राजस्थान के दौसा जिले में बोरवेल में गिरे पांच वर्षीय बच्चे को करीब 55 घंटे बाद बुधवार को बाहर निकाल लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि बच्चे को बेहोशी की हालत में एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। हालांकि अधिकारियों ने उसकी स्थिति के बारे में कोई खुलासा नहीं किया। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘बच्चे को बाहर निकाल लिया गया है और उन्नत जीवन रक्षक प्रणाली से लैस एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।''
अधिकारियों ने बताया कि बच्चा बोरवेल में 150 फुट की गहराई पर फंसा हुआ था और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और प्रशासनिक अधिकारियो की मदद से बोरवेल के समानांतर जमीन खोदकर और अन्य उपकरणों की मदद से बच्चे को बोरवेल से निकाला गया।