पानी में डूबने से 4 बच्चों की हुई मौत

Tuesday, May 10, 2022 - 11:59 AM (IST)

जोधपुर: काली बेरी स्थित खानियो में एकत्रित पानी में 4 बच्चों के शव मिलने से दहशत फैल गई। लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को कॉल करके मौके पर बुलाया पुलिस ने गोताखोरों की मदद से चारों शवों को बाहर निकाला और मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस ने बताया कि काली बेरी के पास ही स्थित पाक विस्थापितों की बस्ती के 4 बच्चें घर से शादी समारोह में जाने का कहकर निकले थे। चारों बच्चे काली बेरी स्थित खानियों में इकट्ठे पानी को देखकर नहाने का विचार किया होगा और उसमें कूद गए। इन बच्चों को पानी की गहराई का पता नहीं था। इस वजह से चारों बच्चे गहरे पानी के दलदल में फस गए और चारों बच्चों की मौत हो गई। मौत के बाद 4 घंटे बाद राहगीर ने एक बच्चे के शव को तैरते हुए देखा तो आसपास के लोगों को सूचित किया तब परिजन भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित करने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से चारों शवों को बाहर निकलवाया और चारो शवो को मोर्चरी भिजवाया मोर्चरी में चारों बच्चों के पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं परिजनों का कहना है कि चारों बच्चे घर से शादी समारोह में जाने की कहकर निकले थे यह चारों बच्चे दो परिवार के बच्चे थे जिसमें दो सगे भाई हैं। इन बच्चों के नाम पूनमचंद युवराज दोनों सगे भाई थे जिसके पिता का नाम रमेश भील हॆ तो वही टीकम और गोपाल यह दोनों भी सगे भाई थे। जो गोविंद भील के बच्चे थे। इन दोनों परिवारों के चारों बच्चे नदी में डूबने से मौत हो गई फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है। 

Auto Desk

Advertising