2 पुलिस कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB ने 10 हजार रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ा
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 12:07 AM (IST)

जयपुरः राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कोटा शहर के दादाबाडी पुलिस थाने के बनवीर आचार्य एवं मनीष कुमार जांगिड को बुधवार को दस हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक डा रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी चौकी कोटा को एक शिकायत मिली कि थाना दादाबाडी में दर्ज प्रकरण में परिवादी के पुत्रों को बचाने की एवज में आरोपियों द्वारा उससे 30 हजार रूपये की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
इस पर एसीबी चौकी कोटा के नेतृत्व में गत 31 मार्च को रिश्वत मांग सत्यापन होने के पश्चात आज ट्रेप कार्यवाही करते करते हुए आरोपी बनवीर आचार्य एवं मनीष कुमार जांगिड को परिवादी से दस हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपियों से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है।