लश्कर व हिजबुल का महिला आत्मघाती दस्ता कर सकता है दिल्ली पर हमला

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 10:44 AM (IST)

नई दिल्ली(नवोदय टाइम्स): 26 जनवरी के मौके पर हिज्बुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा की महिला आतंकी दिल्ली में आतंकी वारदात को अंजाम दे सकती है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में दो या उससे अधिक महिला आत्मघाती दस्ता आ चुकी है। खुफिया एजेंसी के मुताबिक यह यह महिला आत्मघाती दस्ता दिल्ली के बड़े बाजार या फिर दिल्ली के उन प्रमुख जगहों पर आत्मघाती हमला कर सकते हैं, जहां पर 26 जनवरी को लेकर तैयारी चल रही है। इसके अलावा दो आतंकियों की भी दिल्ली में घूसने की सूचना है। बताया जा रहा है कि यह आतंकी चांदनी चौक बाजार से लेकर लाजपत नगर,सरोजनी मार्केट,लाजपत राय मार्केट,पहाडग़ंज जैसे भीड़ भाड़ वाले इलाके में हमले को अंजाम दे सकती है। 

PunjabKesari

करीब 300 जगहों पर बढ़ाई गई विशेष सुरक्षा
बकायदा दिल्ली पुलिस इन आत्मघाती दस्ता से निपटने के लिए जवानों को ट्रेनिंग भी दे रही है। इसके साथ ही उन पर नजर रखने के लिए रूफ टफ की भी ट्रेनिंग दी जा रही है,ताकि ऊंची इमारतों से इन आत्मघाती दस्ते पर नजर रखी जा सके। इसके अलावा राजपथ समेत हर उन मार्केट पर विशेष प्रकार का कैमरा लगाया गया, जिससे कई किलोमीटर दूर से आतंकियों समेत अन्य संदिग्धों पर नजर रखी जा सकती है। खुफिया एजेंसी की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के प्रमुख मार्केट,रेलवे स्टेशन,मेट्रो स्टेशन, मॉल, धार्मिक स्थल समेत करीब 300 जगहों पर विशेष सुरक्षा बढ़ाई गई। इसमें राजपथ भी शामिल है। आशंका है कि यह महिला आत्माघाती दस्ता इन जगहों पर आत्मघाती हमला कर सकती है। 

PunjabKesari

अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने का आदेश
दिल्ली पुलिस ने सभी जिले के डीसीपी समेत अन्य अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने का आदेश दिया है। दिल्ली पुलिस के एक आलाधिकारी ने बताया कि कुछ जवानों को इन महिला बंमर से निपटने के लिए विशेष ट्रेनिंग ले रहे हैं। इसके अलावा अन्य आतंकी हमले से भी निपटने के लिए उन्हें विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है,ताकि किस प्रकार से अगर कोई हमला हो या किसी संदिग्ध आतंकी पर नजर पड़े तो उसे कैसे घेरे और कैसे निपटे। इसके लिए रूफ टफ की भी ट्रेनिंग दी जा रही है। दिल्ली पुलिस ने उन सभी 300 जगहों पर विशेष सुरक्षा बढ़ाई है,जहां पर आतंकी हमला होने की सूचना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News