पंजाब में 878376 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

punjabkesari.in Saturday, Apr 17, 2021 - 10:53 PM (IST)

चंडीगढ़, (अश्वनी): पंजाब में गेहूं खरीद के 8वें दिन 878376 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई, जिसमें से सरकारी एजैंसियों द्वारा 878117 और आढ़तियों द्वारा 259 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। पंजाब के खाद्य एवं सिविल सप्लाई विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में 878117 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद सरकारी एजैंसियों द्वारा की गई है, जिसमें से पनग्रेन द्वारा 231510 मीट्रिक टन, मार्कफैड द्वारा 191283 मीट्रिक टन और पनसप द्वारा 205131 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है, जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा 124762 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है।

 


केंद्र सरकार की एजैंसी एफ.सी.आई. द्वारा 69260 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है। इसके अलावा पनग्रेन द्वारा पंजाब में सार्वजनिक वितरण के लिए 56171 मीट्रिक टन गेहूं भी खरीदा गया है। प्रवक्ता ने बताया कि आठवें दिन की खरीद सहित अब तक राज्य में कुल 3439862 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Taranjeet Singh

Recommended News

Related News