चंडीगढ़ वोटों की गिनती शुरू, पवन बंसल और किरण के बीच कड़ा मुकाबला

punjabkesari.in Thursday, May 23, 2019 - 09:14 AM (IST)

चंडीगढ़(भगवत) : चंडीगढ़ में लोकसभा चुनावों के लिए 19 मई को हुई वोटों की गिनती वीरवार को शुरू हो गई है। सांसद की सीट के लिए कांग्रेस से पवन कुमार बंसल और भाजपा से किरण खेर के बीच कड़ा मुकाबला है। इन दोनों ने जीत के लिए पूरा जोर लगाया है। अब तक के रुझान के अनुसार पवन बंसल को पछाड़ कर किरण खेर आगे चल रही है। आपको बता दें कि किरण खेर इस समय 1243 वोट से आगे चल रही है।   

बता दें कि साल 2014 में अभिनेत्री किरण खेर ने कांग्रेस के कद्दावर नेता पवन बंसल को हराकर बीजेपी को यहां से जीत दिलाई थी। किरण खेर को 42.20 फीसदी मत शेयर के साथ 1,91,362 वोट मिले थे। जबकि कांग्रेसी उम्मीदवार पवन कुमार बंसल को 26.84 फीसदी मत शेयर के साथ 1,21,720 वोट हासिल हुए थे। तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार अभिनेत्री गुल पनाग रही थीं, जिन्हें 1,08,679 वोट मिले थे।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News