'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत ITBP बल ने सरकारी हाई स्कूल सरायखास में निकाली तिरंगा रैली
punjabkesari.in Friday, Aug 05, 2022 - 09:01 PM (IST)

पंजाब डेस्क: 30वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, सरायखास कैम्प, करतारपुर जालंधर में आज श्री रिषभ कुमार, 30 वाहिनी के दिशा-निर्देशानुसार श्री रमेश सी (उप सेनानी) की अगुवाई में वाहिनी में पदस्थ पदाधिकारियों ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत रैली निकालकर जागरूकता अभियान चलाया।
इस अवसर पर सरकारी हाई स्कूल सरायखास में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी अध्यापकगण, विद्यार्थियों व स्थानीय लोगों को राष्ट्रीय झण्डा वितरण किया गया एवं दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सम्मान के साथ अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने और साथ में अपने रिश्तेदारों और सगे-संबंधियों को भी प्रेरित करने का अनुरोध किया गया।
इस अवसर पर श्री रमेश (उप सेनानी), डा. सुबे सिंह (उप सेनानी), श्री गुरमिन्द्र सिंह (सहा. सेनानी), श्री मणिकान्त (सहा. सेनानी) एवं निरीक्षक/शिक्षा राजकुमार व भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।