जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर बनी देश की सबसे लंबी सुरंग के निर्माण को यहां से जाता था सिमैंट, इस कंपनी को मिला क्रेडिट

Tuesday, Apr 04, 2017 - 07:53 PM (IST)

चंडीगढ़ (संघी): पी.एम. नरेंद्र मोदी ने रविवार को जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर देश की सबसे लंबी सड़क सुरंग का उद्घाटन किया। इसके साथ ही अब सुरंग में पर वाहनों आना-जाना शुरू हो गया है। करीब 9 कि.मी. लंबी इस सुरंग को बनाने में 2519 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। सीमैंट कंपनी अंबुजा सीमैंट ने सुरंग के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है। बता दें कि अंबुजा कंपनी ने करीब 3.17 लाख टन सीमैंट की आपूॢत की। 

अंबुजा सीमैंट की रोपड़ इकाई ने एफ.एस. ट्रांसपोर्टेशन नैटवर्कस लिमिटेड द्वारा विकसित इस प्रोजैक्ट के लिए अपनी इकाई में बने सीमैंट की पूॢत करने के साथ-साथ तकनीकी सहायता भी प्रदान की है। कंपनी के प्रबंध निदेशक अजय कपूर ने कहा कि करीब 4 साल तक चली इस निर्माण परियोजना में 41 किलोमीटर की दुर्गम पहाड़ी राजमार्ग को लगभग 9 किलोमीटर तक समेट दिया गया। सुरंग से प्रतिदिन 27 लाख रुपए कीमत के फ्यूल की बचत होगी व साल के पूरे महीनों में जम्मू को कश्मीर घाटी से जोड़े रखेगी। सुरंग के प्रवेश द्वार के पास एक प्रदर्शन संग्रहालय स्थापित करने में भी अंबुजा सीमैंट अपने तकनीकी कौशल प्रदान करेगा। 

Advertising