पंजाब के डी-एडिक्शन क्लीनिक में नहीं हैं यूरिन टेस्ट किट

Saturday, Sep 29, 2018 - 02:59 PM (IST)

चंडीगढ़ : आप किसी भी ड्रग एडिक्ट को ड्रग्स छोड़ने में मदद कैसे कर सकते हैं यदि आप उसका यूरिन सैंपल भी नहीं ले सकते ? स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पुष्टि की हैं कि, पंजाब के ज्यादातर क्लीनिक में यूरिन टेस्ट किट हैं ही नहीं या वह इसकी कमी से झूझ रहे हैं। यूरिन टेस्ट किट न होने की वजह से डॉक्टरों को मजबूरन फिजिकल ऑब्ज़र्वेशन से ही पता लगाना पड़ रहा हैं कि व्यक्ति ड्रग एडिक्ट हैं या नहीं। 

 

डॉक्टरों को कई बार व्यक्ति के शरीर पर सुई के निशान देख कर पता लगाना पढता हैं की वह ड्रग एडिक्ट हैं या आगे कोई ट्रीटमेंट ले रहा हैं। रिटेल बाजार में एक टेस्ट किट की कीमत 30 रुपये है वही मल्टी-टेस्ट किट 300 रुपये में मिलती हैं । पंजाब के एडिशनल सचिव बी श्रीनिवासन ने कहा कि इस मामले में आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और जल्द ही यूरिन टेस्ट किट की कमी को पूरा किया जाएगा। 
 

pooja verma

Advertising