नदी जल को लेकर पंजाब कांग्रेस चलायेगी जन आंदोलन: चन्नी

punjabkesari.in Monday, Oct 24, 2016 - 07:02 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस विधायक दल के नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने आज कहा कि अकाली दल नदी जल मामले को कमजोर करने का प्रयास कर रहा है और अगर ऐसा हुआ तो कांग्रेस जन आंदोलन चलायेगी। चन्नी ने यहां एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल नदी जल के गंभीर मुद्दे पर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने के बजाय इस मामले में अपनी ईमानदारी साबित करेंं क्योंकि पहले भी उन्होंने पानी के मुद्दे पर राज्य के साथ धोखा किया है। 


उन्होंने कहा कि अकाली दल उच्चतम न्यायालय में चल रहे एसवाईएल के मामले को कमजोर करना चाहती है, ताकि उसे चुनावों में मुद्दा मिल जाए। बादल इस मुद्दे पर चुनाव लडऩा चाहते हैंं। सभी जानते हैं कि केन्द्र, हरियाणा तथा पंजाब में भाजपा सरकार हैं। प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि कांग्रेस अपने सभी विधायकों का इस्तीफा सौंपने के बाद राज्य में आंदोलन चलाएगी। 


पार्टी पंजाब के साथ धोखा करने वाले अकालियों का सियासी तौर पर बहिष्कार करेगी और लोगों से भी इनका सामाजिक बहिष्कार करने की अपील करेगी । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही राज्य के पानी को बचाने की खातिर पंजाब विधानसभा में वाटर टर्मिनेशन कानून पास कराया था। अब कांग्रेस पंजाब का एक बूंद पानी भी राज्य से बाहर नहीं जाने देगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News