छठे विश्व कबड्डी कप का हुआ आगाज

Friday, Nov 04, 2016 - 02:20 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सरकार की ओर से डॉ.भीम राव अंबेडकर छठा विश्व कबड्डी कप वीरवार को रूपनगर के नेहरू स्टेडियम में धूमधाम से शुरू हो चुका है। विश्व कप कबड्डी लीग 3 नवंबर से लेकर 17 नवंबर तक चलेगा। स्टेडियम में कबड्डी लीग की ओपनिंग सेरेमनी शुरू हो चुकी है। समारोह में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल एवं उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, शिक्षा मंत्री दलजीत सिंह चीमा,श्रीलंका के यूनियन मिनीस्टर फार पैट्रोलियम चंडीमा वीरकोती सहित कई नेता  मौजूद हैं।

द्घाटन समारोह के दौरान पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल व शैरी मान, नूरा सिस्टर्स, प्रख्यात कामेडियन भारती ने अपनी प्रस्तुती से पूरे स्टेडिम में धमाल मचा दिया।

11 स्थानों पर होंगे मुकाबले
कबड्डी विश्व कप के मुकाबले गुरदासपुर, सराभा (लुधियाना), मूणक (संगरूर), बेगोवाल (कपूरथला), रोडे (मोगा), आदमपुर (जालंधर), बरनाला, चौहला साहिब (तरनतारन), नाभा (पटियाला), बादल (श्री मुक्तसर) तथा महराज (भटिंडा) में होंगे। 

पुरुषों की विजेता टीम को 2 करोड़ व महिलाओं की विजेता को 1 करोड़ का ईनाम
कबड्डी विश्व कप की पुरुष वर्ग की विजेता टीम को पहले पुरस्कार के रूप में 2 करोड़, दूसरा पुरस्कार 1 करोड़ तथा तीसरा पुरस्कार 51 लाख रुपए देने का ऐलान किया गया है जबकि महिला वर्ग में पहला ईनाम 1 करोड़, दूसरा 51 लाख तथा तीसरा पुरस्कार 25 लाख रुपए देने का ऐलान किया गया है। 

पुरुषों की 14 टीमें करेंगी जोर आजमाइश
भारत, अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, यू.एस., मैक्सिको, कनाडा, ईरान, सियरा लियोन, कीनिया, इंगलैंड, तंजानिया, स्वीडन व नेपाल खिताब के लिए जोर आजमाइश करेंगे। 

महिलाओं की 8 टीमें 
भारत, केन्या, अमरीका, मैक्सिको, तंजानिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, सियरा लियोन।

Advertising