मोहाली : पंजाब सरकार की ओर से बसों की आवाजाही फिर शुरू

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 10:08 AM (IST)

मोहाली (राणा) : कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पंजाब सरकार की ओर से पहले बसों की आवाजाही बंद कर दी गई थी। लेकिन जिला मोहाली में कोरोना वायरस के ज्यादातर मरीज अब ठीक हो चुके है। जिसको देखते हुए अब बसों की आवाजाही फिर से शुरू कर दी गई है। 

यह आवाजाही मोहाली फेज-8 स्थित पुराने बस स्टैंड से शुरू की गई। इस दौरान वहां पर बसों पर जाने वाले सवारियां नाममात्र ही देखने को मिली। बता दें कि इन पंजाब रोडवेज की बसों की आवाजाही अभी चंडीगढ़ से शुरू नहीं की गई है।  

वहीं मोहाली के एस.डी.एम. जगदीप सहगल ने बताया कि चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से अभी इसकी इजाजत नहीं मिली है। वहीं इसे लेकर आज मोहाली के डिप्टी कमिश्नर की अगुवाई में एक मीटिंग होनी है। जिसमें कई फैसले लिए जा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News