वाराणसी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, रेलवे के किराए में 50 प्रतिशत की छूट

Wednesday, Oct 26, 2016 - 12:40 AM (IST)

चंडीगढ़: रविदास जयंती पर वाराणसी जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे के किराये में पचास प्रतिशत की छूट का लाभ मिलेगा। केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आज रेल मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस निर्णय से गुरू रविदास का प्रकाश पर्व मनाने के लिए पंजाब से वाराणसी जाने वाले श्रद्धालुओं को लाभ होगा। 


रेल किराये में 50 प्रतिशत की छूट उन लोगों को मिलेगी, जिनकी प्रतिमाह आय 5000 रूपये से कम है। बादल ने कहा कि राज्य की शिरोमणि अकाली दल-भारतीय जनता पार्टी गठबंधन सरकार तथा केन्द्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थलों के दर्शनों के लिए हर संभव सहयोग दे रही है। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल की अध्यक्षता में बनी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा योजना शुरू की गई है, जिसके तहत राज्य के विभिन्न हिस्सों से लोगों को सरकार की ओर से धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाई जा रही है।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
Advertising