पंजाब में ड्रम कांड का मामला सुलझा, युवक की बेरहमी से ह/त्या करने वाला Couple गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 01:56 PM (IST)
लुधियाना (गौतम): लुधियाना में युवक की बेरहमी से हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वीरवार को जालंधर बाइपास नजदीक सेक्रेड हार्ट स्कूल के पास खाली प्लाट थाना सलेम डाबरी के अधीन आते इलाके में युवक का टुकड़ों में शव मिला था। मृतक युवक दविंदर की बेरहमी से हत्या मामले में पुलिस ने एक पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस इस संबंध में जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा कर सकती है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने आरोपियों को शुक्रवार को सुबह अमृतसर से काबू किया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों का युवक के साथ नशे को लेकर पुराना झगड़ा चल रहा था। युवक उनका विरोध करता था। आरोपी खुद नशा करने का आदि बताया जाता है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर आगे कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी शेरा और उसकी पत्नी से पूछताछ कर रहे हैं।
गौरतलब है कि, पुलिस ने वीरवार शाम को 6 लोगों को हिरासत में भी लिया था। आरोपियों ने दविंदर की बेरहमी से हत्या कर उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर खाली प्लाट में फेंक दिया था। वारदात के बाद पुलिस उसके शरीर के हिस्सों को ढूंढने में लगी हुई थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
