सरकारी हिदायतों का उल्लंघन करने पर 9 स्कूलों की एन.ओ.सी. रद्द

punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 11:42 PM (IST)

चंडीगढ़, (रमनजीत): पंजाब सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंदर ङ्क्षसगला ने 9 स्कूलों की एन.ओ.सी. (अनापत्ति प्रमाण पत्र) रद्द कर दी है। इनमें अमृतसर का दिल्ली पब्लिक स्कूल और दङ्क्षवद्रा इंटरनैशनल स्कूल, लुधियाना जिले के गुरु नानक पब्लिक स्कूल सराभा नगर, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल भाई रणधीर ङ्क्षसह नगर और अमृत इंडो-कैनेडियन अकादमी लाडियां खुर्द शामिल हैं।

 

फतेहगढ़ साहिब के बालक यीशू कॉन्वैंट स्कूल गांव फाटक माजरा, होशियारपुर का रयात बहारा इंटरनैशनल स्कूल, जालंधर का इंडो-स्विस इंटरनैशनल कॉन्वैंट स्कूल और बङ्क्षठडा का विबग्योर स्कूल रामगढ़ भूंदड़ रोड शामिल हैं। मंत्री ङ्क्षसगला ने बताया कि स्कूलों द्वारा मनमानियों की शिकायतों को निजी तौर पर पढ़ा जा रहा है और समीक्षा के बाद उल्लंघन करने पर एन.ओ.सी. रद्द करने का फैसला किया। मंत्री ने प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों की ज्यादतियों विरुद्ध शिकायतें देने के लिए निजी ई-मेल आई.डी. जारी की है। मंत्री ने बताया कि कोविड-19 महामारी दौरान मुलाजिमों को कम या तनख्वाह न देने की ज्यादातर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। विभाग ने संबंधित स्कूलों के प्रबंधकों को नोटिस जारी किए और जवाब तसल्लीबख्श न पाए जाने पर एन.ओ.सी. रद्द कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajesh K Dharwal

Recommended News

Related News