आतंकी पन्नू की CM Bhagwant Mann को धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
punjabkesari.in Tuesday, Jan 20, 2026 - 06:55 PM (IST)
पंजाब डेस्क: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक कथित वीडियो सामने आने के बाद केंद्र और राज्य की सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। वीडियो में 26 जनवरी को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान को निशाना बनाए जाने की धमकी दी गई है।
पन्नू ने अपने बयान में दावा किया है कि खालिस्तान समर्थक होशियारपुर पहुंच चुके हैं और मुख्यमंत्री उनके निशाने पर हैं। हालांकि, इस वीडियो की पंजाब केसरी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान 26 जनवरी को होशियारपुर में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाले हैं। इसी कार्यक्रम को लेकर पन्नू द्वारा भड़काऊ और धमकी भरे बयान दिए जाने की बात सामने आई है।
वीडियो में पन्नू ने आम नागरिकों को 26 से 29 जनवरी के बीच ट्रेन से दिल्ली की यात्रा न करने की चेतावनी भी दी है। उसने अमृतसर, लुधियाना और फिरोजपुर से दिल्ली जाने वाली रेल सेवाओं का विशेष रूप से उल्लेख किया है। इसके अलावा, देश के विभिन्न हिस्सों में कथित धमाकों को लेकर भी उसने भ्रामक दावे किए हैं। इतना ही नहीं, पन्नू ने 29 जनवरी को दिल्ली के विजय चौक पर खालिस्तानी झंडा फहराने की धमकी भी दी है। वीडियो सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और मुख्यमंत्री सहित महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
