राणा गुरजीत का इस्तीफा 'आप' की जीत: खैहरा

Tuesday, Jan 16, 2018 - 04:28 PM (IST)

चंडीगढ़: कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह द्वारा इस्तीफे की पेशकश को विपक्ष के नेता सुखपाल खैहरा ने सच्चाई और लोगों की जीत बताया। चंडीगढ़ में एक प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान खैहरा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने शुरू से ही भ्रष्टाचार और भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ जमकर लड़ाई लड़ी, जिसका नतीजा आज ये है कि राणा गुरजीत सिंह को जनता के आगे झुक पद से इस्तीफा देना पड़ा।

 

खैहरा ने कैप्टन अमरेंद्र सिंह पर राणा गुरजीत को बचाने के आरोप लगाते उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का कांग्रेस के प्रधान बनने के बाद पहला इम्तिहान है जिससे वह लोगों को बता सकते हैं कि वह कांग्रेस में इमानदारी को प्राथमिकता देते हैं या बेईमान लोगों को अपने मतलब के लिए आगे लाते हैं।

 

इसके साथ ही सुखपाल खैहरा ने कहा कि वह शीघ्र ही हाईकोर्ट में रिट दाखिल करके राणा गुरजीत द्वारा की गई अनियमितताओं की सीबीआई जांच की मांग करेंगे। सुखपाल खैहरा ने कहा कि राणा गुरजीत ने इस्तीफा दिया नहीं बल्कि उनसे मांगा गया है। खैहरा ने कहा कि उनकी लड़ाई अभी शुरू हुई है और अब वो इसे अंजाम तक पहुंचाएंगे।  

Advertising