सुखबीर बादल सख्त, कहा-किसानों को मंडियों में न आए कोई परेशानी

Wednesday, Sep 28, 2016 - 12:30 AM (IST)

चंडीगढ़: उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने समूह डिप्टी कमिश्नरों को निर्देश दिए हैं कि पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याण योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग विशेष रूप से संबंधित लाभपात्र तक जरूर पहुंचना चाहिए। यहां पंजाब भवन में डिप्टी कमिश्नरों के साथ कल्याण योजनाओं संबंधी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कल्याण योजनाएं लागू करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

उन्होंने विशेष तौर पर निर्देश दिए कि धान की खरीद दौरान किसानों को मंडियों में किसी प्रकार की समस्या पेश नहीं आनी चाहिए और जितना जल्दी हो सके बारदाने के प्रबंध पूरे कर लिए जाएं। उन्होंने कहा कि किसानों की सुख-सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। भगत पूरन सिंह स्वास्थ्य बीमा योजना संबंधी बात करते हुए बादल ने कहा कि स्वास्थ्य कार्ड केवल विजीलैंस कमेटियों द्वारा ही बांटे जाएं और सभी कार्ड बांटने की प्रक्रिया 30 अक्तूबर, 2016 तक पूरी कर ली जाए और इस दौरान पहले से स्वीकृत हो चुके आटा-दाल कार्ड भी 5 अक्तूबर तक बांटने के निर्देश जारी किए। 


 

Advertising