हिंसक प्रदर्शन के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए: कीमती भगत

Wednesday, Jun 28, 2017 - 06:56 PM (IST)

जालंधर: पंजाब गोसेवा आयोग के अध्यक्ष कीमती लाल भगत ने मांग की है कि ईसाई समुदाय के उग्र ङ्क्षहसक प्रदर्शन करने के लिए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। भगत ने आज कहा कि ईसाई समुदाय ने हिन्दू और सिख समाज को डराने के लिए ङ्क्षहसक प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि ईसाइयों की ओर से पूरे भारत में हिन्दू समाज के लोगों का धर्म परिवर्तन करने का हर समय प्रयास किया जाता है। 


पंजाब में भी बड़े स्तर पर हिन्दू और सिख समाज के लोगों को लोभ-लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नागालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम, पश्चिम बंगाल, केरल और मेघालय में ईसाइयों की जनसंख्या अधिक होने के कारण यहां कट्टरवाद और उग्रवादियों जैसी हरकतें की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि कुछ समय पूर्व जालंधर के खांबरा क्षेत्र में ईसाई समुदाय की ओर से उग्र प्रदर्शन किया गया  जिस दौरान लोगों से मारपीट, पुलिस की उपस्थिति में ही बसों को नुकसान पहुंचाया गया और टायरों को आग लगा दी गई। उन्होंने मांग की है कि उग्र प्रदर्शन के लिए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।  

Advertising