यात्रियों के हौसले बुलंद और सुरक्षा के हैं अभूतपूर्व प्रबंध : कैलाश शर्मा

Saturday, Jul 06, 2019 - 10:48 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

जालंधर (शास्त्री): बाबा अमरनाथ जी की वार्षिक यात्रा हर्षोल्लास से शुरू हो चुकी है और भारी संख्या में भक्त बाबा भोलेनाथ के जयघोष करते हुए जा रहे हैं। उक्त विषय में समाज सेवक  कैलाश शर्मा ने बताया कि इस बार उक्त यात्रा में पुलिस प्रशासन तथा केंद्र सरकार की तरफ से सुरक्षा सहित सभी अच्छे प्रबंध मुहैया करवाए जा रहे हैं ताकि किसी भी यात्री को कोई भी असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग पर विभिन्न प्रांतों से अनेकों संस्थाओं द्वारा लंगर लगाए जा रहे हैं, जिनमें अनेकों प्रकार के व्यंजन बाबा जी के भक्तों की सेवा में उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। 

अमरनाथ यात्रा में उग्रवाद-आतंकवाद का भय यात्रियों को सताता था लेकिन इस बार सरकार की तरफ से सुरक्षा प्रबंध इतने मजबूत हैं कि कोई भी शरारती तत्व यात्रियों की तरफ आंख उठा कर भी नहीं देख सकता। जगह-जगह पर कैमरे लगाए गए हैं तथा पुलिस व मिलिट्री 24 घंटे बड़ी सतर्कता से अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। वहीं, श्री शिव रसिक मंडल के संजीव जोशी ने बताया कि इस यात्रा को 2 भागों में बांटा गया है ताकि यात्रा में कोई बाधा न आए और आसानी से भक्त बाबा जी के दर्शन कर सकें। यात्रा के दौरान अनेकों धार्मिक, सामाजिक संस्थाएं बाबा जी के भक्तों के लिए बेहतर सेवाएं दे रही हैं।

Niyati Bhandari

Advertising