माल वाहक वाहनों द्वारा चिन्तपूर्णी दर्शनार्थ आने पर पूरी पाबंदी होगी : डिप्टी कमिश्नर ईशा कालिया

Thursday, Aug 01, 2019 - 09:39 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर ईशा कालिया ने बताया कि माता चिन्तपूर्णी मेले के दौरान माल वाहक वाहनों पर माता चिन्तपूर्णी के दर्शनों के लिए न जाएं। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पंजाब से श्रद्धालुओं को ले जाने वाले माल वाहनों के ऊना जिले में प्रवेश पर रोक रहेगी। उन्होंने बताया कि 1 अगस्त से होने वाले उक्त मेले हेतु जहां होशियारपुर जिला प्रशासन की ओर से युद्धस्तर पर तैयारियां हो चुकी हैं वहीं पर जिला ऊना (हि.प्र.) ने भी अप्रत्याशित घटनाओं से निपटने को लेकर पूरी तरह तैयारियां कर ली हैं। डिप्टी कमिश्नर श्रीमती ईशा कालिया ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत ऊना जिला प्रशासन की ओर से इस बार पंजाब से माता चिन्तपूर्णी आने वाले यात्रियों को माल वाहक वाहनों से आने पर रोक लगा दी गई है।

उन्होंने बताया कि ऐसे वाहनों की जगह-जगह चैकिंग की जाएगी और उनका चालान काटकर वापस भेज दिया जाएगा। श्रीमती कालिया ने बताया कि 10 अगस्त तक होशियारपुर से माता चिन्तपूर्णी जाने वाला रास्ता वन-वे होगा। श्रद्धालु होशियारपुर से गगरेट-मुबारिकपुर से होते हुए माता चिन्तपूर्णी जाएंगे जबकि वापसी माता चिन्तपूर्णी से मुबारिकपुर-अम्ब-ऊना से होते हुए होशियारपुर होगी। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि छोटे हाथी पर लाऊडस्पीकर चलाने की भी पाबंदी रहेगी। इस दौरान उपरोक्त उच्चाधिकारियों के अलावा पुजारी सचिन कालिया, सुमित कालिया तथा मुख्य सेवक मोहित मित्तल भी उपस्थित थे।

Niyati Bhandari

Advertising