बच्चों को सर्दियों की वर्दियां देने से इंकार करने पर इस्तीफा दें मनप्रीत : शिअद

Saturday, Jan 05, 2019 - 01:14 PM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी) : शिरोमणि अकाली दल ने वित्त मंत्री मनप्रीत बादल से प्रदेश के वित्तीय ढांचे को बर्बाद करने के लिए इस्तीफा देने की मांग की है। सरकार प्रदेश के स्कूली बच्चों के लिए सर्दियों की वर्दियां खरीदने के लिए 35 लाख रुपए देने से हाथ खड़े कर गई है। 

यहां एक बयान में अकाली दल के प्रवक्ता पवन कुमार टीनू ने कहा कि मनप्रीत बादल को गरीब बच्चों के अभिभावकों से माफी मांगनी चाहिए, जिन्होंने ठंड में वर्दियां देने से इंकार करके बच्चों से बेरहमी भरा व्यवहार किया है। उन्होंने कहा कि कई बच्चों ने सर्दी की वर्दी न होने के कारण स्कूल आना ही बंद कर दिया है। 

मनप्रीत ने दलित विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक वजीफे नहीं दिए, जिस कारण एक लाख से अधिक दलित विद्यार्थी कालेजों में दाखिला नहीं ले पाए और उनका एक सत्र मारा गया। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में ज्यादातर दलितों और गरीब वर्गों के बच्चे ही पढ़ते हैं। इस स्कीम के तहत 76 लाख रुपए का बड़ा हिस्सा केंद्र सरकार द्वारा जारी किए जाने के बावजूद कांग्रेस सरकार ने दलित विद्यार्थियों के प्रति ऐसी क्रूर मानसिकता का दिखावा किया है।

Priyanka rana

Advertising