शनि सुखधाम में दीप दान कार्यक्रम 26 को

Thursday, Oct 24, 2019 - 09:07 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जालंधर (स.ह.): पठानकोट रोड पर गांव रायपुर-रसूलपुर में स्थित शनि सुखधाम में दीवाली की पूर्व संध्या पर 26 अक्तूबर को शाम 5 बजे महालक्ष्मी का श्रीसूक्त से हवन होगा। हवन के पश्चात शनिशिला का दूध, दही, मक्खन, चीनी व शहद के साथ अभिषेक किया जाएगा।

मंदिर के संस्थापक मुरली मनोहर ने कहा कि कार्तिक मास में दीप दान का बहुत महत्व है और दीवाली की पूर्व संध्या पर किया जाने वाला दीप दान यमदीप दान कहलाता है और इसका शास्त्रों में भी वर्णन है। 

अग्नि पुराण में लिखा गया है कि दीप दान से शिव रूप की प्राप्ति होती है लिहाजा कार्तिक मास में दीप दान जरूर करना चाहिए। ऐसा करने पर दीप दान करने वाला न सिर्फ धन व पुत्रादि से सम्पन्न होता है बल्कि नेत्र ज्योति और आयु भी बढ़ती है। 

विधान के मुताबिक मिट्टी, लोहे, चांदी, तांबे अथवा सोने का दीप भी शिव को समर्पित किया जा सकता है। इस दौरान लंगर का भी आयोजन किया जाएगा और तमाम शनि भक्त शनि सुखधाम जाकर दीप दान का पुण्य कमा सकते हैं।

 

Niyati Bhandari

Advertising