सुरक्षा के घेरे में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट और पंजाब सचिवालय

Wednesday, Oct 16, 2019 - 01:40 PM (IST)

चंडीगढ़(कुलदीप) : पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट और पंजाब सचिवालय को आज के दिन बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके चलते पुलिस ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट और पंजाब सचिवालय को चारों तरफ से घेर लिया है। सख्त पहरे के साथ पुलिस पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट और पंजाब सचिवालय के अंदर व बाहर की हर हलचल पर नजर रख रही है। 

पुलिस इसके आसपास बेरिकेट्स लगाकर यहां से गुजरने वाले हर वाहन की चैकिंग कर रही है, इसके साथ ही पुलिस को जिस पर संदिग्धता का अहसास हो रहा है उससे पूछताछ भी कर रही है। वहीं सुरक्षा के चलते पुलिस के साथ ही दमकल विभाग और एम्बुलैंस की गाड़ियां भी तैनात हैं।

क्या था मामला :
पजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के रजिट्रार को 12 अक्तूबर को धमकी भरा पत्र मिला था| जिसमें 16 अक्टूबर यानि आज के दिन हाई कोर्ट और पंजाब सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी| पत्र के मिलने के बाद यूटी पुलिस में हड़कंप मच गया था और यूटी पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया था| 

Priyanka rana

Advertising