रोनाल्डो ने लगाया ‘गोल्डन शू ’जीतने का चौका

Tuesday, Oct 13, 2015 - 10:17 PM (IST)

मैड्रिड: रियाल मैड्रिड के स्टार स्ट्राइकर पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को मंगलवार को चौथे गोल्डन शू पुरस्कार से नवाजा गया। रोनाल्डो ला लीगा के पिछले सत्र में सर्वाधिक 48 गोल दागकर यूरोप के सर्वोच्च फुटबॉल खिलाड़ी बने है। 30 वर्षीय रोनाल्डो स्पेन के पूर्व स्ट्राइकर राऊल के साथ 323 गोलों के साथ बराबरी पर है और शनिवार को लेवांते के खिलाफ होने वाले मैच में उनके पास राऊल के रिकार्ड को तोडऩे का सुनहरा मौका रहेगा। 
 
पुरस्कार समारोह में रोनाल्डो ने कहा ‘‘ मैंने चार बार गोल्डन शू पुरस्कार जीतने के बारे में कभी नहीं सोचा था बल्कि एक या दो बार जीतने के बारे में सोचा था लेकिन चार बार कभी नहीं। मुझे पता है कि मैंने इसे चार बार जीता है लेकिन मैं अभी और जीतना चाहता हूं। इस बार हम लीगा कप और चैंपियन लीग जीतना चाहते हैं। ’’ पिछले महीने ही रोनाल्डो ने एक मैच में पांच गोल दागे थे। दो बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने जा चुके रोनाल्डो यूरोप के इलाइट क्लब में 82 गोल के साथ अर्जेंटीना के लियोनल मैसी से आगे हैं। मैसी के पूरे प्रतियोगिता में 58 और ला लीगा में 38 गोल हैं। 
 
Advertising