विधानसभा हलका फतेहगढ़ साहिब से विधायक कुलजीत सिंह नागरा का रिपोर्ट कार्ड

Thursday, Dec 15, 2016 - 02:08 PM (IST)

क्षेत्र फतेहगढ़ साहिब दिल्ली-अमृतसर नैशनल हाईवे पर दोनों तरफ बसा हुआ है। इस क्षेत्र में ज्यादा वोटर अकाली दल के हैं, पर धड़ेबंदी ज्यादा होने के कारण ज्यादातर कांग्रेसी उम्मीदवार ही विजेता रहे हैं। जिला फतेहगढ़ साहिब को बने करीब 25 वर्ष हो चुके हैं मगर यहां अभी तक कोई पक्का बस स्टैंड नहीं बन सका है जिस कारण यहां के लोगों व ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को बसें लेने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

विधायक का दावा
इस क्षेत्र से विधायक कुलजीत सिंह नागरा सचिव आल इंडिया कांग्रेस कमेटी का दावा है कि उनकी तरफ से 2012 के विधानसभा चुनाव में जो वायदे किए गए थे, उनको पूरा करते हुए और भी लोक भलाई के कार्य किए गए हैं। उनका कहना है कि सरङ्क्षहद में 100 प्रतिशत सीवरेज और वाटर सप्लाई के प्रोजैक्ट सहित बिजली सप्लाई सुधार के लिए बड़ी ग्रांट केंद्र की पिछली मनमोहन सिंह की सरकार से पास करवाकर  कार्य करवाया। उन्होंने कहा कि पीरजैन के जच्चा-बच्चा अस्पताल की बंद की बिल्डिंग को पूरी बनाकर शुरू करने और सरङ्क्षहद के लोगों को हड्डारोड़ी से निजात दिलाने के लिए माननीय हाईकोर्ट तक केस की पैरवी की। विधायक नागरा ने कहा कि उन्होंने सरङ्क्षहद में पक्का बस स्टैंड बनाने के लिए विधानसभा में आवाज उठाई, पर बादल सरकार ने अभी तक कोई पक्का बस स्टैंड नहीं बनाया।

वायदे जो किए
-शहर को माडल शहर बनाना।
-बस स्टैंड बनाना।
-100 प्रतिशत सीवरेज प्रोजैक्ट।
-100 प्रतिशत वाटर सप्लाई प्रोजैक्ट।
-खेल स्टेडियम बनाना।
-बिजली सप्लाई में सुधार करना।
-पीरजैन अस्पताल को बिकने से रोककर अधूरी बिल्डिंग को बनवाकर शुरू करवाना।
-हड्डारोड़ी को शिफ्ट करवाना।
-रेलगाडिय़ों का ठहराव करवाना।
-सहिंद मंडी की तरफ टिकट काऊंटर बनवाना।
-पुराने सरहिंद शहर का पुल बनवाना।
-सड़कें बनवानी।

वायदे जो निभाए
-100 प्रतिशत सीवरेज प्रोजैक्ट व वाटर सप्लाई प्रोजैक्ट
-बिजली सप्लाई में सुधार के लिए ग्रांट
-तीन मेल रेलगाडिय़ों का ठहराव करवाया
-सरहिंद मंडी की तरफ टिकट काऊंटर खुलवाया
-पुराने सरहिंद शहर में पुल का कार्य शुरू करवाया
-प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत क्षेत्र की कई सड़कें बनवाईं
-ब्राह्मण माजरा की जमीन पर खेल स्टेडियम बनवाया
-पीरजैन के जच्चा-बच्चा अस्पताल को बिकने से रोककर अधूरी बिल्डिंग का कार्य शुरू करवाया।

दावों की हकीकत
पिछले 5 वर्षों में विधायक द्वारा किए गए ज्यादातर वायदे निभाए गए। पंजाब में विरोधी पार्टी की सरकार होने के कारण बस स्टैंड नहीं बनवाया जा सका, कौंसिल पर अकाली-भाजपा का कब्जा होने के कारण कूड़े के ढेरों से निजात नहीं दिलवाई जा सकी और क्षेत्र में कोई बड़ा उद्योग भी नहीं लगाया जा सका।

लोगों ने ऐसी जताई प्रतिक्रिया
सरहिंद के बाजारों में बाथरूम न होने के कारण महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों की काफी समय से मांग चली आ रही है कि सरहिंद के बाजारों में बाथरूम बनवाए जाएं व उनकी साफ-सफाई का विशेष ध्यान भी रखा जाए।   -सुमन अग्रवाल

फतेहगढ़ साहिब क्षेत्र में बड़े स्तर पर लोक भलाई हेतु विकास कार्य होने बाकी हैं। बेशक जिला फतेहगढ़ साहिब को अस्तित्व में आए अभी 25 वर्ष के करीब हो चुके हैं, पर फतेहगढ़ साहिब-सरहिंद में आज तक कोई भी पक्का बस स्टैंड नहीं बन सका जहां से हर शहर के लिए बसें मिल सकें। -सुखप्रीत कौर मल्होत्रा

सरहिंद मंडी से फतेहगढ़ साहिब तक सड़क पर भारी भीड़ होने के बावजूद फोरलेन सड़क नहीं
बन सकी जिस कारण सड़क हादसे होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि कई बार क्षेत्र के लोगों द्वारा इस समस्या को लेकर रोष प्रदर्शन किए गए, पर समस्या हल नहीं हुई।  
-रविन्द्र पुरी अध्यक्ष खत्री सभा सरहिंद

फतेहगढ़ साहिब क्षेत्र के कई गांवों में ऐसी खस्ताहाल सड़कें हैं जहां लंबा समय गुजर जाने पर भी गड्ढे नहीं भरे गए जो सड़क हादसों का कारण भी बन रहे हैं। -संदीप भल्लमाजरा

कूड़ेदानों की कमी के कारण गंदगी के सड़कों और गलियों में ढेर लगे रहते हैं और आवारा पशुओं की भरमार होने के कारण लोगों में रोष पाया जा रहा है। -दरबारा सिंह

Advertising