नामी फूड ब्लोगर्स ने बसंत प्लैटीनम की हैल्दी और जायकेदार डिशेज को सराहा
punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 03:30 PM (IST)

लुधियाना (मीनू) : खानपान के लिए मशहूर बसंत ग्रुप के नए आऊटलैट बसंत प्लैटीनम, दुगरी फेस वन में ब्लॉगर्स मीट का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉगर्स ने जहां बसंत प्लैटीनम की लाजवाब डिशेज को एंजॉय किया वहीं लग्जरी माहौल का भी आनंद लिया।
ब्लोगर्स ने शैफ स्पैशल स्टार्टर्स में क्रिस्पी कॉर्न साल्ट विद पैपर, कैशयूनट्स गोल्ड कॉइन, चिल्ली गार्लिक नूडल रॉल व अन्य कई लाजवाब डिशेज का मजा लिया। सबसे पहले ब्लॉगर्स ने बसंत प्लैटीनम की किचन को विजिट किया। बसंत प्लैटीनम की साफ-सुथरी और हाइजैनिक किचन को देख कर सभी ने सराहना की। इसके बाद शैफ स्पैशल डिशेज का मजा लिया।
बसंत ग्रुप के डायरैक्टर भूपिंदर बसंत, सन्नी बसंत और मनी बसंत ने बताया कि वे शहरवासियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए अपने हर आऊटलैट के रैस्टोरैंट की किचन पर खास फोकस रखते हैं ताकि शहरवासियों को दिल से लाजवाब और हैल्दी डिशेज का आनंद दे सकें। इस मौके पर ब्लोगर्स ने बसंत आईस क्रीम भी एंजॉय की।