पंजाब से सांसद राहुल से मिले

Wednesday, Jun 19, 2019 - 01:15 PM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): पंजाब से कांग्रेस के सांसदों परनीत कौर, चौधरी संतोख सिंह, रवनीत सिंह बिट्टू, गुरजीत सिंह औजला, जसबीर सिंह डिम्पा, मोहम्मद सदीक और डा. अमर सिंह ने गोपनियता की शपथ लेने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और पंजाब व देश की राजनीति बारे औपचारिक चर्चा की। 

 

साथ ही सांसदों ने राहुल गांधी के साथ संसद के बाहर एक साझा तस्वीर भी खिंचवाई। उधर, पंजाबी कल्चरल काऊंसिल के चेयरमैन हरजीत सिंह ग्रेवाल ने पंजाब के ज्यादातर सांसदों द्वारा पंजाबी में शपथ ग्रहण किए जाने को शुभ संकेत करार दिया। 

 

उन्होंने कहा कि संसद में गुरमुखी की बात चली है तो अन्य पंजाबी बोलने वाले राज्यों में पंजाबी को दूसरी भाषा के तौर पर लागू कराने में सहयोग ही मिलेगा। उन्होंने सांसदों से आग्रह किया कि वह पत्र-व्यवहार भी पंजाबी में ही करें ताकि मां बोली पंजाबी का सम्मान बढ़ाया जा सके। 


 

pooja verma

Advertising