पंजाबी गायक जैली की जमानत पर सुनवाई 16 तक टली

Tuesday, Aug 15, 2017 - 12:23 AM (IST)

मोहाली(कुलदीप): फिल्मी अदाकारा के साथ गैंगरेप करने तथा उसका गर्भपात करवाने संबंधी दर्ज एफ.आई.आर. के चलते न्यायिक हिरासत में चल रहे प्रसिद्ध पंजाबी गायक जरनैल जैली को सोमवार को मोहाली अदालत से जमानत नहीं मिल सकी है। माननीय अदालत ने याचिका पर सुनवाई के लिए 16 अगस्त निश्चित कर दी है। 

गौरतलब है कि एक महिला फिल्मी अदाकारा की शिकायत पर वर्ष 2014 में पुलिस स्टेशन फेज-1 मोहाली में प्रसिद्ध पंजाबी गायक जरनैल सिंह उर्फ जैली, सरवन सिंह छिंदा, मनिन्द मंगा तथा चरनप्रीत गोल्डी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इस केस में 17 जुलाई को स्टेट क्राइम ब्रांच द्वारा जरनैल सिंह जैली के खिलाफ महिला का जबरन गर्भपात करवाने संबंधी आई.पी.सी. की धारा 313 तहत मोहाली के चीफ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट की अदालत में चालान पेश कर दिया गया था। जैली इस समय न्यायिक हिरासत में चल रहा है। 

Advertising