You Tube पर छाई पंजाबी लड़की, एक साल में कमाए 50 करोड़ से ज्यादा

Thursday, Dec 08, 2016 - 04:43 PM (IST)

टोरंटो : दुनियाभर में लोग You Tube की जरिए करोड़ों की कमाई कर रहे हैं। हाल ही में फोर्ब्स ने साल 2016 में 10 ऐसे लोगों की लिस्ट जारी की है, जो यू ट्यूब के जरिए करोड़ों-अरबों रुपए कमाते हैं। इस लिस्ट में एक कनाडियन-भारतीय मूल की पंजाबी महिला भी शामिल हैं, जिनकी सालाना कमाई 50 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

इस महिला का नाम लिली सिंह है । लिली की मां मलविन्द्र कौर व सुखविन्द्र सिंह पंजाब के रहने वाले हैं। 26 सितम्बर 1988 को कनाडा में जन्मी लिली ने साल 2010 में यूट्यूब पर Superwoman  नाम से अपने चैनल की शुरुआत की थी। उनके वीडियो को अब तक 1 अरब 56 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है।

वहीं, उनके चैनल को एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने subscribe किया है। उल्लेखनीय है कि लास एंजिलिस की रहने वाली लिली अभिनेत्री,रैपर,व ब्लागर है। वह स्पीडी सिंह, डा. कैबी व थैंक्यू जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। लिली के अलावा स्वीडन के फैलिकस क्जेलबर्ग पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 1 अरब 15 करोड़ रुपए कमाए।
 

Advertising