मिसेज पंजाबन कॉन्टेस्ट के ऑडिशन चंडीगढ़ में 6 अक्तूबर को

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 03:50 PM (IST)

चंडीगढ (रश्मि) : रीजन की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता मिसेज पंजाबन सीजन-8 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। चंडीगढ़ प्रेस क्लब में सीजन-8 के पोस्टर रिलीज समारोह के मौके पर शो की डायरेक्टर रजनी सैनी, प्रोड्यूसर, एस.के. सांझ, सीजन-5 की विजेता जसप्रीत कौर ढिल्लों, सीजन-7 की विजेता गुरलीन पुरी धालीवाल तथा लवलीन कौर मौजूद रहीं। शो की निर्माता एस.के. सांझ ने बताया कि इस शो को करवाने के पीछे हमारा उद्देश्य संस्कृति को बढ़ावा देना तथा अपनी विरासत की बनाए रखना है।  


शो की डायरेक्टर तथा ऑर्गनाइजर रजनी सैनी ने कहा कि शो के ऑडिशन पंजाब के अलग-अलग शहरों में होंगे। ऑडिशन 29 सितम्बर को अमृतसर, 30 सितम्बर को जालंधर, 6 अक्तूबर को चंडीगढ़, 7 अक्तूबर को लुधियाना, 13 अक्तूबर को बठिंडा और 14 अक्तूबर को मोगा में होंगे। सीजन पांच की विजेता जसप्रीत कौर ढिल्लों ने बताया कि शो में उम्र की कोई सीमा नहीं है। वहीं, सीजन-7 की विजेता गुरलीन पुरी धालीवाल ने बताया कि इवेंट के फिनाले के लिए 25 प्रतियोगियों को सिलेक्ट किया जाएगा। इसके लिए तीन राउंड करवाए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News