पंजाब महिला कमीशन की अध्यक्ष लांडरां ने दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 16, 2018 - 12:03 PM (IST)

चंडीगढ़, (भुल्लर) : पंजाब महिला कमीशन की अध्यक्ष परमजीत कौर लांडरां ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उल्लेखनीय है कि लांडरां अकाली दल अकाली दल और एस.जी.पी.सी. से संबंधित सदस्य भी हैं।  हालांकि उनका कार्यकाल जनवरी 201 9 तक समाप्त होना था, पर वो कांग्रेस सरकार बनने के बाद घुटन महसूस कर रही थीं, जिसके चलते उन्होंने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया। जानकारी के मुताबिक परमजीत कौर लांडरां का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद नई अध्यक्ष की तलाश जारी है। 

 

बता दें कि इस समय महिला कमीशन दफ्तर में इस समय क्लर्क, वरिष्ठ सहायक, अधीक्षक समेत वाइस चेयरपर्सन, सचिव की पोस्ट पिछले लम्बे समय से खाली पड़ी है। सूत्रों के अनुसार कमीशन में स्टाफ की कमी और सदस्यों के रिक्त पदों के कारण वे भी परेशान थी। जानकारी के मुताबिक सरकार ने उनके द्वारा लिखित कारण आयोग में कर्मचारियों की कमी को दूर करने पर कोई ध्यान नहीं दिया। लांडरां ने इस्तीफा देने की बात की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने राजनितिक व्यस्थता के कारण उन्होंने इस्तीफा दिया है और वह भविष्य में अकाली दल में रहकर सियासत की ओर अपना सारा ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News