पंजाब यूनिवर्सिटी में युवक युवतियों ने की ऐसी अजीबो-गरीब हरकतें, देखने वाले रह गए दंग

Wednesday, Feb 10, 2016 - 11:01 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी में कुछ युवतियों ने युवकों संग कॉलेज कैंपस में ऐसी हरकतें की जिसे देख कर आस-पास के अन्य रूटूडेंट्स हैरत में पड़ गए। दरअसल, ये फ्लैश मॉब डांस था जोकि रोटरेक्ट हिमालयन ने करवाया था। जो 19 से 21 फरवरी तक होने वाले चेरिटी शो फ्रीज प्लस के प्रमोशन के लिए किया गया था। 

 
फ्लैश मॉब डांस का मतलब ऐसे अनोखे काम से होता है, जो अचानक एक ग्रुप कहीं जमा होकर करना शुरू कर देता है। लगभग 60 के करीब लोग क्रॉस रोड मॉल पहुंचे और अजीबो-गरीब हरकतें करने लगे। कुछ समय बाद वह वहां से चले गए। फ्लैश मॉब डांस सबसे पहले 2003 में हार्पर मैगजीन के सीनियर एडिटर बिल वासिक ने किया था। 
 
सवा सौ लोगों ने इसमें हिस्सा लिया, जिन्होंने 15 सेकेंड तक एक लय में तालियां बजाईं। अमरीका के ठीक दो महीने बाद इंडिया में पहली बार मुंबई में ही 4 अक्टूबर 2003 को देखने में आया।
 
Advertising