आदर्श स्कूलों को शिक्षा विभाग लेगा अपने हाथ में, जल्द होगा फैसला

Thursday, Apr 05, 2018 - 11:33 AM (IST)

मोहाली(नियामियां) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से चलाए जा रहे आदर्श स्कूलों के संबंध में संबंधित शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन मनोहर कांत कलोहिया ने अहम फैसला लिया है। भविष्य में इन आदर्श स्कूलों का संचालन शिक्षा विभाग ही करेगा। 

‘पंजाब केसरी’ के साथ खास मुलाकात में कलोहिया ने बताया कि उन्होंने इस संबंधी शिक्षा मंत्री से भी बात की है और शिक्षा सचिव को पत्र भी लिखा है। कलोहिया ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि एक महीने के अंदर इस संबंधी फैसला हो जाएगा जिससे बोर्ड के 40-45 करोड़ की बचत होनी शुरू हो जाएगी। 

ये हैं आदर्श स्कूल :
1. आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल भागू ब्लाक लंबी
2. आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल सीरेवाली भंगेवाला
3. आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल कोट भाई ब्लाक गिद्दड़बाहा
3. बीबी सुरिंदर कौर बादल आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल इना खेड़ा
4. आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल रानीवाला,
5. आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल सहजादा संत सिंह ब्लाक जीरा (फिरोजपुर),
6. आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल खटकड़कलां ब्लाक बंगा (शहीद भगत सिंह नगर)
7. आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल धरदिओ बुट्टर ब्लाक बाबा बकाला (अमृतसर)
8.  आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल नंदगढ़ ब्लाक संगत (बठिंडा)
9.आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल जवाहर सिंह वाला ब्लाक निहाल सिंह वाला (मोगा)

240 कर्मचारी कार्यरत :
इन आदर्श स्कूलों में प्रिंसीपल, अध्यापक और स्टाफ को मिला कर कुल 240 कर्मचारी काम करते हैं जबकि सुरक्षा अमला इस से अलग है। इन सभी स्कूलों की आलीशान इमारतें भी शिक्षा बोर्ड ने अपने खर्च पर बनाई हैं।  

Punjab Kesari

Advertising