पंजाब में गिरे ओले! बारिश ने फिर बढ़ाई ठंड, Yellow Alert पर कई जिले
punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2026 - 11:16 AM (IST)
चंडीगढ़: आज सुबह से पंजाब के कई इलाकों में बारिश हो रही है, जबकि कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी दर्ज की गई है। ठंडी हवाएं चलने के कारण एक बार फिर ठंड का असर बढ़ गया है और मौसम ने करवट ले ली है।
मिली जानकारी के अनुसार रूपनगर और पटियाला के कई क्षेत्रों में ओले गिरे हैं। वहीं जालंधर, लुधियाना और आसपास के इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज संगरूर, पटियाला, मोहाली और श्री फतेहगढ़ साहिब में ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, पूरे प्रदेश में दिनभर बारिश और तेज हवाओं की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार कल भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है। आज सुबह से हो रही बारिश और ओलावृष्टि ने एक बार फिर ठंड बढ़ा दी है। आने वाले दिनों में तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
