पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज का उद्घाटन

punjabkesari.in Thursday, Feb 29, 2024 - 06:08 PM (IST)

चंडीगढ़, 29 फरवरी (अर्चना सेठी) पंजाब के लीवर पेशैंट्स को अत्याधुनिक ईलाज की सेवाऐं उलब्ध करवाने के लिए आज मोहाली में पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज का उद्घाटन कर दिया गया। इंस्टीच्यूट में लीवर की बीमारियों की जांच से संबंधित हाईटेक मशीनें रखी गई हैं जो आर्टिफिशियल इंटेलिजैंस के आधार पर बीमारी की पहचान करती हैं। प्रदेश सरकार ने वर्ष 2022 के बजट सत्र में इंस्टीच्यूट की स्थापना को लेकर घोषणा की थी। पंजाब का यह पहला सरकारी स्वास्थ्य संस्थान होगा जो पेशैंट्स को  एंडोस्कोपी, फाइब्रोस्कोपी और एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड जैसी अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा। संस्थान के विशेषज्ञ पंजाब के सभी सरकारी अस्पतालों में टेली-मैडीसन सेवाएं भी प्रदान करेंगे।

 

लीवर रोगोंके ईलाज के लिए डाक्टर्स को प्रशिक्षण देने के अलावा संस्थान में अनुसंधान भी किया जाएगा। लीवर से संबंधित रिसर्च को ध्यान में रखते हुए इंस्टीच्यूट में विशेष  अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे को स्थापित किया गया है। इंस्टीट्यूट की स्थापना 40 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से की गई है और इसमें 80 डॉक्टर, 150 स्टाफ नर्स और 200 ग्रुप-डी कर्मचारियों सहित लगभग 450 कर्मचारियों का स्टाफ होगा। प्रोफेसर वरिंदर सिंह जोकि हेपेटोलॉजी पीजीआई, चंडीगढ़ के पूर्व प्रोफेसर और प्रमुख है, को संस्था का डायरैक्टर नियुक्त किया गया है। संस्थान में प्रदान की जाने वाली इनडोर और एमरजैंसी सेवाओं के माध्यम से लिवर संबंधी बीमारियों का विशेष रूप से इलाज किया जाएगा। इसका उद्देश्य पंजाब को पूरे देश में मैडीकल स्वास्थ्य सुविधाओं का केंद्र बनाना है।

 

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इंस्टीच्यूट के अलावा पंजाब में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के स्टेट हैडक्वार्टर और चार जोनल दफ्तरों का भी वर्चुअल उद्घाटन किया। यह स्टेट हैडक्वार्टर 2.63 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है, जबकि गुरदासपुर, जालंधर, बठिंडा और फिरोजपुर में स्थापित जोनल दफ्तर लगभग 2.78 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए है। इसके इलावा लुधियाना, अमृतसर, पटियाला और होशियारपुर में चार जोनल दफ्तर निर्माणाधीन है, जिनका निर्माण जल्द ही पूरा हो जाएगा। फाजिल्का, मोगा, मानसा और श्री मुक्तसर साहिब में भी जिला दफ्तरों का निर्माण किया जा रहा है। पंजाब सरकार ने इन दफ्तरों के लिए जमीन उपलब्ध करवाई है और 34.66 करोड़ रुपये की लागत से इन दफ्तरों में बुनियादी ढांचा और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। यह दफ्तर नवीनतम सूचना टैक्नालाजी सुविधाओं से लैस होंगे। फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा पंजाब में एलोपैथिक दवाएं, कास्मैटिक और होम्योपैथिक दवाएं उपलब्ध करवाई जाती है और ड्रग लाइसैंस जारी किए जाते है और यह नए दफ्तर लोगों को बढिय़ा सेवाएं प्रदान करेंगे। निरीक्षण के दौरान जब्त की दवाओं और नमूनों को स्टोर करने के लिए इन दफ्तरों में स्टोरेज की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Recommended News

Related News