पंजाब: मोगा में भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट Mig-21 क्रैश, पायलट अभिनव चौधरी की मौत

Friday, May 21, 2021 - 10:43 AM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के मोगा में देर रात फाइटर जेट मिग 21 क्रैश हो गया। खबर के मुताबिक, ट्रेनिंग के चलते पायलट अभिनव ने राजस्थान के सूरतगढ़ से मिग 21 से उड़ान भरी थी, जिसके बाद ये विमान क्रैश हो गया। भारतीय वायुसेना ने जानकारी दी कि पायलट, स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी की इस दुर्घटना में मौत हो गई है।

भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने कहा कि इस दुख की खड़ी में हम पायलट अभिनव चौधरी के परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं। हादसे के कारण का पता लगाने के लिए कोर्टऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं।

बता दें कि इससे पहले पायलट अभिनव चौधरी के बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही थी। मौके पर पहुंचे अधिकारी पायलट की तलाश कर रहे थे। भारतीय वायुसेना के अफसरों के मुताबिक मोगा के कस्बा बाघापुराना के गांव लंगियाना खुर्द के पास देर रात 1 बजे फाइटर जेट मिग 21 क्रैश हो गया।

Seema Sharma

Advertising