पंजाब सरकार बनाएगी पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सख्त कानून

Saturday, Nov 18, 2017 - 09:22 AM (IST)

मोहाली(नियामियां) : पंजाब सरकार फील्ड में काम करने वाले पत्रकारों और समाज विरोधी अनसरों द्वारा किए हमले की कार्रवाई पर रोक लगाने और पत्रकारों की सुरक्षा को यकीनी करने के लिए विशेष कानून बनाने के बारे विचार कर रही है। इस संबंधित पंजाब के सूचना और लोक संपर्क विभाग के डायरैक्टर द्वारा गृह और न्याय मामले विभाग को पत्र लिख कर बनती कार्रवाई करने के लिए कहा है। 

 

जिक्रयोग है कि बीती 25 अगस्त को पंचकूला में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की पेशी के मौके पत्रकारों पर किए हमलों के बाद मोहाली के पत्रकारों द्वारा जिला प्रैस क्लब मोहाली के प्रधान दर्शन सिंह सोढी के नेतृत्व में मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को मिलकर एक मांग पत्र दिया था। 

 

इस पत्र में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की गई थी। इस पत्र की कॉपी जिला प्रैस क्लब के प्रधान दर्शन सिंह सोढी को भी भेजी गई है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही मोहाली के पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल इस संबंधित आगामी कार्रवाई यकीनी करवाने के लिए जल्दी ही गृह मामले न्याय विभाग के उच्चाधिकारियों को मिलेगा। 
 

Advertising

Related News

पंजाब में डॉक्टरों की हड़ताल पर सख्त आदेश जारी, Action में मान सरकार

जालंधर में बाबा सोढल मेले को लेकर दुकानदारों को पंजाब सरकार के सख्त निर्देश

पंजाब के इन जिले में लगी सख्त पाबंदियां, जारी हुए आदेश

शुरू हुआ बाबा सोढल का मेला, उमड़ने लगे श्रद्धालु, सख्त सुरक्षा प्रबंध

पंजाब के बिजली मंत्री का PSPCL कर्मचारियों को सख्त आदेश, पढ़ें पूरी खबर

पंजाब के किसानों पर होने जा रहा बड़ा Action, जारी किए गए सख्त Order

पंजाब के Schools को सख्त Order जारी, गलती से भी ना कर ले ये काम...

पंजाब के इन बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त Action, पढ़ें पूरी खबर

पंजाब के Transport विभाग को सख्त आदेश जारी, इन वाहनों पर होगा Action

खतरे की घंटी, पंजाब में नया कानून लागू, Passport में भी आएगी दिक्कत...