पंजाब विधानसभा द्वारा प्रतिष्ठित हस्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 03:16 PM (IST)

चंडीगढ़, 24 फरवरी (अर्चना सेठी) पंजाब विधानसभा में आज हाल ही में दिवंगत हुई प्रतिष्ठित हस्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिनमें राजनीतिक नेता, स्वतंत्रता सेनानी और प्रसिद्ध आर्टिस्ट शामिल थे।

16वीं विधानसभा के 7वें सत्र की पहली बैठक के दौरान सदन ने विधायक गुरप्रीत सिंह बस्सी (गोगी), पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व मंत्री धर्मपाल सभरवाल और अजयब सिंह मुखमैल्पुर, पूर्व राज्यसभा सदस्य हरविंदर सिंह हंसपाल तथा पूर्व विधायक जोगिंदर पाल जैन, सुखविंदर सिंह बुट्टर और भाग सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सदन ने स्वतंत्रता सेनानियों करनैल सिंह, कीकर सिंह और केहर सिंह तथा आर्टिस्ट जरनैल सिंह को भी श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा, रायकोट के विधायक हाकम सिंह की पत्नी जसपाल कौर और नाभा के विधायक गुरदेव सिंह देव मान के पिता लाल सिंह को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके निधन से देश, समाज और समुदाय को बड़ी क्षति हुई है। सदन द्वारा दिवंगत हस्तियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया। समस्त सदन द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया।

कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस के अनुरोध पर हाल ही में निधन हुए जस्टिस कुलदीप सिंह का नाम भी श्रद्धांजलि देने वालों में शामिल किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News