पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने रणजीत सिंह ढंडरियांवाले को दी सरकारी सुरक्षा

Tuesday, Jan 22, 2019 - 03:26 PM (IST)

चंडीगढ़ (भगवत) : सिख संत बाबा रणजीत सिंह ढंडरियांवाले को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से फिर से सरकारी सुरक्षा मुहैया कराई गई है असल में रंजीत सिंह टडरियां वाला ने सरकारी सुरक्षा को लेकर हाई कोर्ट में पिटीशन दायर की थी। 

 

जिसके बाद अदालत ने फैसला सुनाते हुए रणजीत सिंह ढंडरियांवाले को यह राहत दी है इसके साथ ही अदालत ने पंजाब सरकार को संतों की सुरक्षा संबंधी रिव्यू करने के भी निर्देश दिए हैं और रजिस्ट्रार जनरल के पास रिपोर्ट जमा कराने के लिए कहा है हालांकि रिव्यू रिपोर्ट करने के लिए कोर्ट ने कोई भी तारीख निश्चित नहीं की है। 

 

शादी की साल 2016 के दौरान लुधियाना में रणजीत सिंह ढंडरियांवाले पर जानलेवा हमला हुआ था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद उनको सरकारी सुरक्षा मुहैया कराई गई थी पर बाद में पंजाब सरकार ने रणजीत सिंह ढंडरियांवाले वाले के साथ सुरक्षाकर्मी घटा दिए थे जिसके बाद फिर से उनकी सुरक्षा में इजाफा कर दिया गया। 

 

pooja verma

Advertising