पंजाबः धान की खरीद में रिकार्ड वृद्धि की उम्मीद

Saturday, Nov 18, 2017 - 06:25 PM (IST)

जालंधरः पंजाब में जालंधर जिले में धान की खरीद के लिए निर्धारित 10 लाख मीट्रिक टन के लक्ष्य को पार करने की उम्मीद है जिला उपायुक्त वरिन्दर कुमार शर्मा ने आज बताया कि किलों में धान की खरीद के लिए 10 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था लेकिन इस बार धान की आमद ज्यादा हो रही है। उन्होने खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को हिदायत की है कि खरीद मुकम्मल होने से पहले किसानों की फसल को पूरा खरीदा जाए। 

शर्मा ने कहा कि इस वर्ष जिले के निचले इलाकों में किसानों द्वारा साधारण किसम का धान रोपने से बासमती की पैदावार में कमी आई है। उन्होने बताया कि पिछले वर्ष जिले में 9.50 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई थी। 1 अक्तूबर से शुरू हुई सरकारी खरीद के बाद अब तक किाले की मंडियों में कुल 9,93,371 मीट्रिक टन धान की आमद हो चुकी है जो पूरा अलग -अलग एजेंसियों द्वारा खरीदा जा चुका है। आज 9000 मीटरिक टन धान खरीदा गया। अब तक किसानों को 1529.85 करोड़ रुपए की अदायगी की जा चुकी है जो कि कुल अदायगी का 98 प्रतिशत है।   

Advertising